हैंडपंप से स्नान के दौरान करंट की चपेट में आए पिता-पुत्र, दोनों की दर्दनाक मौत

महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के सुकरहर गांव में शुक्रवार की सुबह करंट हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। हैंडपंप से स्नान के दौरान मोटर से उतरे करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी श्रीकांत यादव (45) सुबह हैंडपंप से स्नान करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पानी खींचने के लिए लगाए गए मोटर में अचानक करंट उतर आया। श्रीकांत इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही गिर पड़े।

अपने पिता को छटपटाते देख पुत्र संतोष यादव (22) बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com